मुठभेड़ के बाद आरोपी | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ निराला एस्टेट के पास उस समय हुई, जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय गौर सिटी से सूरजपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर वह भागने लगा और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सूरज उर्फ संतोष, निवासी गांव नंगला भजन, थाना लाइन पार, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वह फिलहाल पतवाड़ी गांव (ग्रेटर नोएडा) में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से दिल्ली से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल, शाहबेरी क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पूर्व में भी कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि"चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हुआ है। उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। अब हम उसके अन्य नेटवर्क और आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रहे हैं।"