Saturday, July 19, 2025 06:41:07 PM

छात्रा की आत्महत्या में प्रोफेसर गिरफ्तार
शारदा यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा ने की आत्महत्या, दो प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप – मैं डिप्रेशन में थी, वो लोग जिम्मेदार हैं

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या की। उसके सुसाइड नोट में दो प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

शारदा यूनिवर्सिटी की bds छात्रा ने की आत्महत्या दो प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप – मैं डिप्रेशन में थी वो लोग जिम्मेदार हैं
छात्रा द्वारा लिखा गया नोट | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में BDS की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में उसने विश्वविद्यालय के दो फैकल्टी सदस्यों—महेंद्र सर और शार्ग मैम—पर मानसिक उत्पीड़न और अपमान करने का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया। देर रात तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हॉस्टल और यूनिवर्सिटी गेट के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार दबाई जाती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट के आधार पर महेंद्र सर और शार्ग मैम के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा के कमरे से इंग्लिश में लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने पीसीपी और डेंटल फैकल्टी के दो प्रोफेसरों—महेंद्र सर और शार्ग मैम—को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

 

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

"अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शार्ग मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।"

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में भारी रोष है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि फैकल्टी में कुछ प्रोफेसर छात्रों के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार करते हैं और उन्हें मानसिक दबाव में डालते हैं। छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलवाए और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए काउंसलिंग सेंटर और गवर्नेंस मैकेनिज़्म मजबूत करे।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें