Saturday, July 12, 2025 02:15:46 AM

यूनिटेक क्लब पर जुर्माना
यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर 10 लाख का जुर्माना, कचरा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही उजागर

नोएडा प्राधिकरण ने Unitech Golf & Country Club पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के उल्लंघन पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया।

यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर 10 लाख का जुर्माना कचरा प्रबंधन में गंभीर लापरवाही उजागर
सोसायटी के प्रबंधन को नोटिस देते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-96 स्थित Unitech Golf & Country Club को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) नियमों के उल्लंघन के चलते नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹10 लाख का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण द्वारा की गई जांच में पाया गया कि यूनिटेक क्लब द्वारा कचरे का पृथक्करण (Segregation) नहीं किया जा रहा था। पुराने लेगसी वेस्ट को जमा करके रखा गया था और बार-बार प्राधिकरण की मुख्य सड़कों पर अपशिष्ट फेंका जा रहा था, जिससे सार्वजनिक असुविधा और स्वास्थ्य खतरे उत्पन्न हो रहे थे।

24 घंटे में कचरा हटाने के निर्देश

नोएडा प्राधिकरण ने क्लब प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर परिसर के बाहर पड़े समस्त कचरे को हटाया जाए, अन्यथा आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स (BWGs) से आग्रह किया है कि वे SWM नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी तरह कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य बल्क वेस्ट जनरेटर्स के लिए चेतावनी

 नोएडा प्राधिकरण ने इस घटना के बहाने सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स (BWGs) जैसे हाउसिंग सोसाइटी, होटल, क्लब, संस्थानों और कमर्शियल प्रतिष्ठानों को कड़ा संदेश दिया है कि वे अपने स्तर पर कचरे के पृथक्करण, वैज्ञानिक निस्तारण और नियमित कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोई भी संस्था अगर इन नियमों की अवहेलना करती है, तो उसके खिलाफ भी इसी प्रकार जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें