Saturday, July 12, 2025 02:18:37 AM

नोएडा में साइबर ठगी
शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर नोएडा के इंजीनियर से 11 लाख की साइबर ठगी

नोएडा में एक इंजीनियर को शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसमें फर्जी टेलीग्राम ग्रुप और वेबसाइट का इस्तेमाल हुआ।

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर नोएडा के इंजीनियर से 11 लाख की साइबर ठगी
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर नोएडा के एक इंजीनियर को साइबर ठगों ने 11 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। पीड़ित इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित 14वें एवेन्यू में रहते हैं और पहले भी शेयर बाजार में निवेश कर चुके हैं। इस बार वह एक फर्जी टेलीग्राम ग्रुप और महिला के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे।

पीड़ित के अनुसार, 12 दिसंबर 2024 को उनके पास 'त्रिशा अग्रवाल' नाम की एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को जेपी मॉर्गन ग्रुप की कर्मचारी बताया। महिला ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिए शेयर ट्रेडिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया। अभिषेक, जो शेयर बाजार में पहले से दिलचस्पी रखते थे, महिला के झांसे में आ गए और एक फर्जी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया।

86 हजार का फर्जी मुनाफा और विश्वास का जाल

रजिस्ट्रेशन के कुछ दिन बाद, प्रारंभिक प्रशिक्षण और निवेश के बाद अभिषेक के खाते में 86,000 का मुनाफा ट्रांसफर किया गया। यह राशि देखकर उनका विश्वास और भी गहरा हो गया। इसके बाद ठगों ने बार-बार निवेश करने को कहा और धीरे-धीरे अभिषेक से अलग-अलग किश्तों में दो बैंक खातों में कुल 11 लाख ट्रांसफर करवा लिए। जनवरी 2025 के अंत में जब अभिषेक ने अपनी पूंजी और लाभ निकालने की कोशिश की, तो उनसे 30 प्रतिशत टैक्स के नाम पर और धन मांगा गया। इस पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने सीधे जेपी मॉर्गन के कार्यालय से संपर्क किया, जहां से पुष्टि हुई कि ऐसा कोई कर्मचारी या निवेश योजना कंपनी के नाम पर नहीं चलाई जा रही।

साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज

ठगी का एहसास होते ही अभिषेक ने तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद साइबर क्राइम थाना, नोएडा में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की पहचान व लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें