मुठभेड़ के बाद अस्पताल ले जाती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। शुक्रवार शाम सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों और पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ। शाम करीब 5 बजे हुए इस एनकाउंटर में एक कुख्यात लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी के रूप में हुई है, जो पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था।
अंकित तिवारी ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ दिन पहले उसने ग्राम बिशनपुरा (सेक्टर-58) के पास एक युवती से मोबाइल लूट की थी। घटना के समय वह चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से लूटा गया Realme मोबाइल, चोरी की बाइक और एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
अपराध की स्वीकारोक्ति
पकड़े जाने के बाद पूछताछ में अभियुक्त अंकित तिवारी ने बताया:
"मैं मोटरसाइकिल चुराकर उन्हीं पर सवार होकर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में राह चलते लोगों को तमंचा दिखाकर डराता-धमकाता हूं और उनसे मोबाइल फोन व नकदी लूट लेता हूं।" उसने यह भी बताया कि लूटा गया मोबाइल Realme का है, जिसे उसने विशनपुरा गांव से एक लड़की से छीना था।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
पुलिस की गोली अभियुक्त के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत चिकित्सा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, अंकित तिवारी पर पहले से ही लूट, चोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराओं में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में अकेले और गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता रहा है।
पुलिस की सख्ती और सतर्कता से अपराध पर नकेल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई। आने वाले दिनों में अपराधियों पर और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल अन्य साथियों की तलाश जारी है।