सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा, 23 जुलाई। नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों के भीतर सोसाइटी में चार लोगों पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर घायल कर दिया है। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (एओए) ने नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
दो दिन, चार हमले: कर्मचारी बने शिकार
एओए अध्यक्ष विकास सिंह ने जानकारी दी कि सोसाइटी में कार्यरत मेंटेनेंस मैनेजर दीपक कुमार, हाउसकीपिंग स्टाफ मोहित और अतुल पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। तीनों को शरीर में कई स्थानों पर गंभीर चोटें आईं। इसके अगले दिन एक और कर्मचारी विनय पर भी हमला हुआ और वह बुरी तरह घायल हो गया। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया है।
धमकी भरे कॉल से दहशत
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब एओए और स्टाफ ने इन हमलों के बाद कुत्तों को सोसाइटी से हटाने का प्रयास किया, तो उन्हें अज्ञात व्यक्तियों की ओर से धमकी भरे फोन आने लगे। विकास सिंह के अनुसार, “फोन पर हमें कहा गया कि अगर कुत्तों को हाथ भी लगाया गया तो जान से मार देंगे। यहां तक कि परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।”
पुलिस में शिकायत दर्ज, प्रशासन से कड़ी मांग
घटना के बाद एओए ने सेक्टर-113 थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। एओए का कहना है कि स्टाफ और निवासियों की सुरक्षा खतरे में है और नोएडा अथॉरिटी को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।