नोएडा, 23 जुलाई। नोएडा में बीते कुछ घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। सेक्टर-19 में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सेक्टर के बीच से गुजर रहे बड़े नाले (ड्रेन नं. 2) का नवीनीकरण कार्य तो समय पर पूरा कर लिया गया था, लेकिन आरडब्ल्यूए की बार-बार अपील के बावजूद नगर प्राधिकरण ने नाले की समुचित सफाई नहीं कराई।
इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि बारिश का पानी नाले से ओवरफ्लो होकर सड़कों और घरों में घुस गया। कई घरों में गंदा पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। निवासियों ने इस संबंध में नगर निगम से तुरंत राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर, हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आए शिवभक्त भी इस बारिश से प्रभावित हुए हैं। मूसलाधार बारिश में भीगते हुए ये श्रद्धालु "बोल बम" के जयकारों के साथ नोएडा पहुंचे। बारिश की परवाह किए बिना उनका उत्साह देखते ही बनता था, लेकिन जगह-जगह जलभराव के कारण उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
शहर के कई अन्य क्षेत्रों में भी जलभराव
सेक्टर-18, 62 और फिल्म सिटी में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ है। प्रमुख सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था बहाल करने के लिए टीमें सक्रिय हैं, लेकिन नागरिकों का आरोप है कि समय रहते सफाई और तैयारियों पर ध्यान दिया जाता, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।