Monday, July 07, 2025 04:12:31 PM

ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश
तेज बारिश से शहर की रफ्तार थमी, अंडरपासों में पानी, घंटों तक फंसे लोग

ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश से ट्रैफिक और जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई, जिससे नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हुई और प्राधिकरण की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं।

तेज बारिश से शहर की रफ्तार थमी अंडरपासों में पानी घंटों तक फंसे लोग
गुलिस्तानपुर अंडरपास के निकट | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। सप्ताह की शुरुआत शहरवासियों के लिए मुश्किलों भरी रही। सोमवार सुबह हुई तेज बारिश ने ग्रेटर नोएडा की स्मार्ट सड़कों और नगर प्राधिकरण की तैयारियों की हकीकत उजागर कर दी। महज डेढ़ घंटे की बारिश ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे के बीच तेज वर्षा हुई, जिसके बाद जलभराव और ट्रैफिक जाम ने नागरिकों की दिनचर्या को बाधित कर दिया।

 

प्रमुख चौराहों पर जलभराव और लंबा जाम

बारिश के बाद शहर के कई मुख्य चौराहों और मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई। किसान चौक, एक मूर्ति चौक, बिसरख चौक और एल्डिको चौक जैसे व्यस्ततम इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक की रफ्तार थम गई। दफ्तर, स्कूल और फैक्ट्री के लिए निकलने वाले हजारों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। कई जगहों पर वाहन पूरी तरह से ठहर गए और रेंगते-रेंगते आगे बढ़े।

 

अंडरपास बना जल कुंड, स्कूल बसें बंद

सबसे गंभीर स्थिति गुलिस्तानपुर अंडरपास और 130 मीटर रोड पर देखी गई, जहां पानी भर जाने से अंडरपास का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। कई स्कूल बसें और निजी वाहन पानी में बंद हो गए, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

 

ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जलभराव के चलते जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगहों पर जवान हाथ से गाड़ियों को निकालते और ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास करते नजर आए। बावजूद इसके, कुछ इलाकों में 9 बजे तक भी ट्रैफिक सामान्य नहीं हो सका।

 

निकासी व्यवस्था फेल, प्राधिकरण की पोल खुली

यह पहली बार नहीं है जब बारिश के बाद शहर की ऐसी स्थिति बनी है। हर वर्ष बारिश से पहले नगर प्राधिकरण द्वारा नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्थाओं के दावे किए जाते हैं, मगर हकीकत हर बार कागजों तक ही सीमित रहती है। इस बार भी प्राधिकरण की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं।

 

दिल्ली-एनसीआर भी प्रभावित

केवल ग्रेटर नोएडा ही नहीं, बल्कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली। दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर भारी जलभराव के चलते ट्रैफिक बाधित हुआ है।



सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें