Friday, August 01, 2025 10:06:49 PM

आग लगी पेंट गोदाम में
ग्रेटर नोएडा स्थित पेंट गोदाम में भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

ग्रेटर नोएडा के आमका गांव में पेंट गोदाम में आग लगी। दमकल विभाग ने समय पर हस्तक्षेप कर आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई।

ग्रेटर नोएडा स्थित पेंट गोदाम में भीषण आग दमकल की टीम ने पाया काबू
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आमका स्थित एक पेंट गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात ये रही कि गोदाम बंद होने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। चूंकि पेंट ज्वलनशील पदार्थ होता है, ऐसे में आग तेजी से फैलने लगी थी। दमकल विभाग ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल अतिरिक्त फायर टेंडर मंगवाए और आग को आसपास के अन्य गोदामों तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया।

 

डेढ़ घंटे तक चली आग बुझाने की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि, “पेंट गोदाम में आग इतनी भीषण थी कि उसे पूरी तरह से काबू में करने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लग गया। गनीमत रही कि गोदाम में उस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।” फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन समेत सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें