कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार। | पाठकराज
पाठकराज
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लूगढ़ी इलाके में सोमवार देर रात पुलिस ने एक कैफे में छापेमारी की, जहां कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान कैफे में कई लोग मौजूद थे, जो पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों — जावेद और जुनैद — को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को वहां से हुक्के और तंबाकू से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई है। मामले में दारोगा की शिकायत पर हुक्का बार के संचालक सतेंद्र तोमर, फजर तोमर और बबलू तोमर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। मौके से फरार लोगों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।