कांवड़ यात्रियों की फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवधान रहित बनाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस ने तीनों ज़ोन — नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा — में 20 से अधिक शरारती तत्वों को चिह्नित किया है और उन्हें नोटिस जारी कर शांतिभंग की आशंका में पाबंद किया गया है। इसके साथ ही होली के दौरान पाबंद किए गए 200 से अधिक असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

अपर पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया:
“तीनों ज़ोन में चिन्हित 20 खुराफातियों को पहले ही नोटिस देकर अलर्ट किया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
डीसीपी यमुना प्रसाद का बयान
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने कांवड़ यात्रा को लेकर बताया कि “जनपद गौतमबुद्ध नगर में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक कांवड़ यात्रा का आयोजन होगा। 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।सभी स्तरों पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं। नियम व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।” नोएडा में 9 कांवड़ मार्ग चिन्हित हैं, पूरे क्षेत्र को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 70 प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा और 10 क्यूआरटी (QRT) टीमें नियमित गश्त पर रहेंगी। PAC व पैरामिलिट्री बलों की तैनाती के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा होगी जहां CCTV कैमरों से निगरानी और ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।कांवड़ मार्ग पर शराब और मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।