Tuesday, July 08, 2025 06:18:51 PM

बड़ी सफलता बिहार पुलिस को
पटना: गोपाल खेमका हत्याकांड में दूसरा शूटर विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर हत्याकांड के साजिशकर्ता कड़ी सामने आई

पटना पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश सहनी को गिरफ्तार किया और विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया।

पटना गोपाल खेमका हत्याकांड में दूसरा शूटर विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर हत्याकांड के साजिशकर्ता कड़ी सामने आई
मुठभेड़ वाली जगह पर मौजूद अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

पटना। बिहार के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज मामले में सोमवार देर रात पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय सहनी को गिरफ्तार किया, वहीं मंगलवार तड़के दूसरे आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। विकास पर हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने का आरोप था।

मुठभेड़ की पूरी कहानी:

पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में स्थित दमड़िया घाट पर मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे पुलिस टीम विकास को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार जैसे ही टीम वहां पहुंची, विकास ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस, और प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद हुआ है। साथ ही सुपारी के रूप में दिए गए करीब तीन लाख रुपये भी पुलिस ने जब्त किए हैं। हालांकि इस कार्रवाई में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

विकास उर्फ राजा का आपराधिक इतिहास:

29 वर्षीय विकास उर्फ राजा के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। शक है कि उसने ही खेमका की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

 

हत्याकांड का मास्टरमाइंड नालंदा का अशोक साव:

गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय सहनी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि खेमका की हत्या की सुपारी नालंदा निवासी अशोक साव ने दी थी। पुलिस के मुताबिक अशोक इस समय फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

क्या है पूरा मामला:

चार जुलाई की रात उद्योगपति गोपाल खेमका को उस वक्त गोली मार दी गई थी, जब वे बांकीपुर क्लब से घर लौट रहे थे। रामगुलाम चौक स्थित उनके घर के सामने ही अपराधियों ने उनकी कार को रोका और गोली मार दी थी। हमलावर पैदल ही वहां पहुंचे थे और वारदात के बाद भाग निकले थे। यह घटना राजधानी पटना में क़ानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर गई थी। विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की निंदा की।

 

पुलिस का दावा:

पटना पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है और जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल स्थिति:

शूटर उमेश उर्फ विजय सहनी गिरफ्तार

विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में ढेर

सुपारी देने वाला अशोक साव फरार

3 लाख की रकम, हथियार और बाइक बरामद

पुलिस जांच और छापेमारी जारी


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें