नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती सामान और तेल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को थाना बादलपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एडीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया के मुताबिक, थाना बादलपुर प्रभारी अमित कुमार भड़ाना अपनी टीम के साथ बीती रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें सवार बदमाश दुजाना चौकी से तिमुही पुलिया की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर कार को कच्चे रास्ते पर मोड़ा गया, लेकिन वाहन कीचड़ में फंस गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल होकर पकड़ा गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान महबूब पुत्र सलीम निवासी नई बस्ती कॉलोनी थाना नंदग्राम गाजियाबाद के रूप में हुई। इसके पास से तमंचा कारतूस व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई। कार से बीते दिनों बिजली के ट्रांसफार्मर से चोरी की गई एक क्वाइल व एंगल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है और यह अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर से कीमती सामान व तेल आदि चोरी करने की घटना को अंजाम देता है। पकड़े गए बदमाश पर तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है।