नोएडा, 22 मई: बुधवार रात नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। करीब सवा आठ बजे आए तेज आंधी-तूफान और झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया, वहीं एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग महिला और उसके दो वर्षीय नाती की मौत हो गई।
यातायात और जन-जीवन पर भारी असर
तेज तूफान के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे जैसे मुख्य मार्गों पर भीषण जाम लग गया। बिजली के पोल और पेड़ों के सड़क पर गिर जाने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से राहत तो मिली, लेकिन देर रात के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए तस्वीरें और वीडियो
लोगों ने शहर की स्थिति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया। गौरड़ सिटी, नोएडा, अल्फा, बीटा, गामा और जीटा जैसे सेक्टरों में पेड़ गिरने से रास्ते पूरी तरह जाम हो गए। अनुमान है कि 1000 से अधिक पेड़ गिरे हैं।
बिजली आपूर्ति भी रही बाधित
ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी रात प्रभावित रही। दादरी, बिसाहड़ा, बादलपुर और जारचा क्षेत्रों में 33 हजार और 11 हजार वोल्ट की लाइनों पर पेड़ गिरने से घंटों ब्लैकआउट रहा। विद्युत विभाग और पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल की।
दर्दनाक हादसा: महिला और मासूम की मौत
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ओमीक्रान-3 की मिग्सन अल्टीमो सोसायटी में 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल एक बुजुर्ग महिला सुनीता देवी और उनके दो वर्षीय नाती अदविक के ऊपर आ गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अदविक को फोर्टिस से अपोलो अस्पताल रेफर किया गया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। परिवार नोएडा में नौकरी करने वाले आईटी इंजीनियर जितेंद्र और उनकी पत्नी पम्मी रानी का है, जो मूल रूप से झारखंड के बोकारो निवासी हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
अन्य क्षतियां
-
ईकोविलेज-2 समेत कई सोसायटियों में फ्लैटों की खिड़कियां और दरवाजे उखड़ गए।
-
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई गाड़ियां प्लास्टर गिरने से क्षतिग्रस्त हुईं।
-
छोलस में एक मोबाइल टावर गिर गया।