मेरठ। शहर के रेलवे रोड थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मकबरा डिग्गी निवासी एक चाय विक्रेता को कथित रूप से चौकी प्रभारी द्वारा दुकान से जबरन खींचने की कोशिश की गई, जिस दौरान उसके ऊपर गर्म दूध गिर गया। विक्रेता गंभीर रूप से झुलस गया है और जिला अस्पताल में भर्ती है।
क्या है मामला?
पीड़ित चाय विक्रेता शाहिद, मकबरा डिग्गी में चाय की दुकान चलाता है। शाहिद के परिजनों का आरोप है कि केसरगंज चौकी प्रभारी नेपाल सिंह उससे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं। कुछ दिन पहले उस पर सट्टे की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी, जिसे बाद में परिजनों ने अधिकारियों से मिलकर चुनौती दी थी। गुरुवार को चौकी प्रभारी ने पहले शाहिद को फोन कर चौकी बुलाया, लेकिन शाहिद ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद चौकी इंचार्ज दुकान पर पहुंचे और कथित रूप से शाहिद को खींचकर ले जाने की कोशिश की।
कैसे हुआ हादसा?
परिजनों के अनुसार, शाहिद ने खुद को बचाने के लिए दुकान का काउंटर पकड़ लिया। इसी खींचतान में काउंटर पर रखा गर्म दूध शाहिद के ऊपर गिर गया। उसकी त्वचा पर गंभीर जलन और फफोले हो गए। दर्द से कराहते हुए शाहिद की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे, जिसके बाद चौकी प्रभारी मौके से फरार हो गए।
इलाज और हंगामा
शाहिद को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके शरीर पर कई जगह फफोले पड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना पर सीओ कैंट संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी बयान जारी कर कहा कि, "पूरा मामला गंभीर है। जांच के बाद जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"