Thursday, May 22, 2025 06:46:56 PM

भारत का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान: पाकिस्तान से न ट्रेड होगा, न टॉक

PM मोदी ने बीकानेर में आयोजित जनसभा में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया, ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए बातचीत से इनकार किया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का बड़ा बयान पाकिस्तान से न ट्रेड होगा न टॉक
बिकानेर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
पाठकराज

नई दिल्ली/बीकानेर। 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पड़ोसी देश को स्पष्ट संदेश दिया है। बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान से न व्यापार करेगा, न बातचीत — बात होगी तो सिर्फ POK पर। पीएम मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी, जिनमें महिलाओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, "वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उनसे 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ।" इसके जवाब में भारत ने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

 

प्रधानमंत्री मोदी के तीखे तेवर

बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है। आतंक और उसके आकाओं को अब अलग नहीं देखेंगे। जो देश हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर छीनना चाहते हैं, उन्हें बारूद का जवाब मिल चुका है।" उन्होंने आगे कहा "पाकिस्तान को अब पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।" "पाकिस्तान से न ट्रेड होगा, न टॉक – अब बात सिर्फ POK पर होगी।"

 

करणी माता मंदिर में पूजा, 26,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने:

  • पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

  • ₹26,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

  • रेलवे और सड़कों के तेज विकास की दिशा में 100 से अधिक अमृत स्टेशनों के निर्माण की बात दोहराई।

 

‘चक्रव्यूह’ से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया

पीएम मोदी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं ने "चक्रव्यूह रचकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।" उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नई सैन्य रणनीति और साहसिक कार्रवाई का प्रतीक बताया।


सम्बन्धित सामग्री