Thursday, May 22, 2025 02:07:48 AM

उत्पीड़न का मामला नोएडा के स्कूल में
नोएडा के प्रतिष्ठित स्कूल में मानसिक उत्पीड़न का मामला, शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

नोएडा के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्रा के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने छात्रा और उसके अभिभावकों को धमकी दी।

नोएडा के प्रतिष्ठित स्कूल में मानसिक उत्पीड़न का मामला शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
मानव रचना स्कूल
पाठकराज

नोएडा। नोएडा स्थित सेक्टर 52 के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में छात्रा और उसके अभिभावकों के मानसिक उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कक्षा 2 की एक छात्रा को उसकी शिक्षिका ने न केवल कक्षा में अपमानित किया, बल्कि उसके माता-पिता को फोन पर धमकी दी कि अगर बच्ची की गलती दोहराई गई तो उन्हें भी थप्पड़ मारे जाएंगे।

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि घटना के बाद बच्ची स्कूल जाने से मना कर रही थी। जब अभिभावकों ने उससे कारण पूछा, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। शिकायत जब स्कूल प्रबंधन तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री को इस घटना से अवगत कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने इसे गंभीर व अमानवीय कृत्य करार देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, “मामला हमारे संज्ञान में है और जांच कर दोषियों को अवश्य दंडित किया जाएगा। किसी भी स्कूल को बच्चों या अभिभावकों के मानसिक उत्पीड़न की इजाजत नहीं दी जा सकती।”


सम्बन्धित सामग्री