लखनऊ । लखनऊ के कल्ली पश्चिम क्षेत्र में किसान पथ पर बीते गुरुवार को हुए दर्दनाक बस हादसे की जांच अब तेज़ हो गई है। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई थी, जिनमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर निवासी चालक शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा ड्राइवर अभी भी फरार है।
पुलिस जांच के मुख्य बिंदु:
-
एक चालक शंकर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
-
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के वक्त बस कौन चला रहा था, इसकी जांच
-
बिहार के मुजफ्फरपुर में दबिश, बस मालिक की भी तलाश
-
सर्विलांस ट्रैकिंग और भागने के रास्तों की निगरानी तेज
-
फायर डिपार्टमेंट की तकनीकी रिपोर्ट का इंतजार
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने क्या कहा?
“फरार आरोपियों की तलाश में हमारी टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही एक विशेष टीम मुजफ्फरपुर रवाना होगी। आरोपी चालक से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है।”
क्या कहा आरोपी शंकर ने?
गिरफ्तार आरोपी शंकर ने दावा किया है कि हादसे के वक्त वह बस में सो रहा था और बस दूसरा चालक चला रहा था। पुलिस अब इस बयान की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों से कर रही है। साथ ही दूसरे चालक को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम को एक्टिव किया गया है।
मुकदमा दर्ज, अब बस मालिक भी रडार पर
हादसे के बाद लखनऊ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। अब जांच का दायरा बस मालिक और संचालन करने वाली एजेंसी तक बढ़ाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बस की फिटनेस, परमिट और तकनीकी जांच की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
पृष्ठभूमि: हादसा कैसे हुआ था?
यह हादसा बीते गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर कोच बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पांच लोगों की जलने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य झुलस गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस में तकनीकी खराबी या वायरिंग शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।