बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी
पाठकराज
कोलकाता (नेशनल डेस्क) - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी है।
राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले राज्यपाल ने माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी भर्ती में अनियमितताओं के मामले में भी चटर्जी पर सीबीआई जांच को हरी झंडी दी थी। पार्थ चटर्जी वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं और कोलकाता की बेहाला पश्चिम सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं। राज्यपाल ने सिर्फ चटर्जी ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ भी ईडी को कार्यवाही की अनुमति दी है। भट्टाचार्य पर भी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में गंभीर अनियमितताओं का आरोप है।
यह फैसला राज्य के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को और गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मामले में पहले से ही कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की भूमिका की जांच हो रही है।