Wednesday, August 20, 2025 02:01:08 PM

नोएडा में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट का कुख्यात अपराधी पप्पू मिस्त्री में मुठभेड़ में घायल

नोएडा पुलिस ने बादलपुर में पप्पू मिस्त्री को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जिसने हाल ही में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की थी।

बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट का कुख्यात अपराधी पप्पू मिस्त्री में मुठभेड़ में घायल
घायल आरोपी को अस्पताल ले जाती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बादलपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात को रोजा याकूबपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह वही अपराधी है जिसने हाल ही में छपरौला गांव में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की थी और उसके गहने व मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।

थाना बादलपुर पुलिस रोजा याकूबपुर के रेलवे के बंद पड़े फाटक के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर वह व्यक्ति सड़क छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।

 

आरोपी की पहचान

पकड़े गए अपराधी की पहचान पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम मुकुन्दपुर, थाना मडराक, जनपद अलीगढ़ (वर्तमान में किराये पर छपरौला, थाना बादलपुर) उम्र लगभग 27 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक सैमसंग मोबाइल, लूटी गई ज्वेलरी (दो पीली धातु के कुंडल और एक फुलदार नथ), एक ब्लेड बरामद किया है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला

पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त थाना बादलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2025 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित था। उसने 3 अगस्त 2025 को छपरौला गांव स्थित विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की थी और उसके कानों से कुंडल, नाक से लौंग तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त शातिर अपराधी है और हत्या के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। पुलिस आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें