Thursday, August 21, 2025 08:54:17 PM

गैंगस्टर मोहम्मद अशरफ भट्ट गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार हुआ 20 हजार का इनामी गैंगस्टर, नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नोएडा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित मोहम्मद अशरफ भट्ट को गिरफ्तार किया।

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार हुआ 20 हजार का इनामी गैंगस्टर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 20,000 के इनामी अपराधी मोहम्मद अशरफ भट्ट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कई राज्यों में संगठित अपराध, चोरी, ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज हैं।

 

कैसे हुई गिरफ्तारी?

20 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने श्रीनगर के थाना सैडर क्षेत्र में दबिश दी। बाग़त बुरजुल्ला इलाके में छिपे आरोपी को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक ट्रांजिट रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

 

आपराधिक इतिहास

पुलिस के मुताबिक, लगभग 70 वर्षीय मोहम्मद अशरफ भट्ट लंबे समय से फरार था और कई राज्यों में सक्रिय अपराधी गिरोह के साथ काम कर रहा था। साल 2021 थाना सेक्टर-58 नोएडा में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। वहीं वर्ष 2020 सेक्टर-58 व सेक्टर-20 नोएडा में चोरी, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले। दिल्ली के लाजपत नगर, कालकाजी, गाजीपुर और गाजियाबाद के कवि नगर थाने में भी कई केस दर्ज।

 

पुलिस की रणनीति और आगे की जांच

विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट द्वारा आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। गौतम बुद्ध नगर पुलिस उपायुक्त ने 20,000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस पूछताछ में उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें