हादसे के बाद की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महोबा से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक को झपकी लग गई और बस ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
बस हादसा फतेहाबाद क्षेत्र के 12 किलोमीटर पॉइंट के पास हुआ। बस का चालक बिजेंद्र पुत्र रामनरेश, निवासी सोलेपुर, थाना अजीतमल, जिला औरैया है। उसने खुद बताया कि उसे झपकी लग गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद घबराया चालक घटनास्थल से भागकर पास के खेतों में छिप गया। घटना की जानकारी मिलते ही डौकी थाना प्रभारी योगेश कुमार और यूपीडा की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घायलों में अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।