Saturday, May 24, 2025 05:07:41 PM

बैंक धोखाधड़ी का खुलासा
बैंक कर्मचारियों पर बड़ा आरोप: किसान के खाते से फर्जीवाड़े से निकाले गए 35 लाख रुपये, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

रबूपुरा में किसान के खाते से 35 लाख रुपए निकाले गए धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश हुआ। बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से धन निकासी हुई।

बैंक कर्मचारियों पर बड़ा आरोप किसान के खाते से फर्जीवाड़े से निकाले गए 35 लाख रुपये कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

रबूपुरा । रबूपुरा कस्बे में एक बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है, जहां एक किसान के खाते से 35 लाख रुपये निकाल लिए गए। मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव नगला हुकम सिंह निवासी किसान सत्येंद्र सिंह का खाता रबूपुरा स्थित इंडियन बैंक में है। उनके खाते में 35 लाख रुपये जमा थे। हाल ही में बेटे की शादी के लिए उन्होंने आभूषण खरीदने हेतु एक विक्रेता को चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया। इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने बैंक से संपर्क किया। जांच में सामने आया कि किसान के खाते से उनकी फोटो और हस्ताक्षर बदल दिए गए थे, और उनके स्थान पर सत्येंद्र राणा नामक व्यक्ति की पहचान दर्ज कर दी गई थी।

 

आरोपियों पर क्या हैं आरोप?

पीड़ित के बेटे एडवोकेट रोहित चौधरी के अनुसार:

  • इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल,

  • एचडीएफसी बैंक कर्मी रवि,

  • सत्येंद्र राणा सहित अन्य बैंक कर्मचारियों ने साजिश रचकर खाते में हेराफेरी की।

  • इसी फर्जी पहचान के आधार पर किसान के खाते से 35 लाख रुपये जेवर स्थित इंडियन बैंक में सत्येंद्र राणा के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।

 

धमकी और दबाव का आरोप

किसान ने जब मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक से की तो उन्हें न सिर्फ अभद्रता का सामना करना पड़ा, बल्कि झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
पुलिस से शिकायत करने पर समझौते का दबाव भी बनाया गया।

 

कोर्ट की शरण में पहुंचा पीड़ित

न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर:

  • सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

  • पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री