घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी
पाठकराज
देवरिया, 23 मई — खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव के मटकेश्वर राम टोला में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंडाल में भोजन कर रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अहिरौली कुशीनगर निवासी 35 वर्षीय राजन यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार, कुशीनगर जिले के रामपुर झुरियां गांव से अनिल गिरी के घर बारात आई थी। समारोह में शामिल राजन यादव पंडाल में खाना खा रहा था, तभी एक युवक ने पीछे से आकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही राजन जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली चलते ही बारात में भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रात में ही मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि राजन यादव की हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आ रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। गांव और मृतक के पैतृक क्षेत्र कुशीनगर में शोक की लहर है। पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु की छानबीन कर रही है।