रामपुर । रामपुर जिले के थाना क्षेत्र धनश्यामपुर गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बरात में शामिल दूल्हे के मामा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली तंबाकू मांगने के विवाद ने देखते ही देखते इतना उग्र रूप ले लिया कि डंडों से किए गए हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई।
धनश्यामपुर निवासी रोशनलाल की पुत्री की बरात अजीमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा सिमौदिया से आई थी। सभी रस्में और खाना-पीना शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका था। इसी दौरान दूल्हे के मामा राजेंद्र, जो ककरौआ के मझरा निवासी थे, खाना खाकर वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे।
विवाद की शुरुआत
राजेंद्र से गांव के ही सोनू नामक युवक ने तंबाकू मांगी। इस मामूली बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई। आरोप है कि सोनू और उसके साथियों ने डंडों से हमला कर दिया। राजेंद्र को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं और वह जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल राजेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया और शादी की रौनक एकाएक गम में बदल गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाने के क्राइम प्रभारी मान चंद ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।