कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी नोएडा में ‘वोकल फॉर लोकल’ को ‘लोकल टू ग्लोबल’ में बदलने के उद्देश्य से एक भव्य नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नोएडा सहित देश-विदेश से सैकड़ों कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान उपस्थित रहे। उनका स्वागत NAEC (Noida Apparel Export Cluster) के अध्यक्ष ललित ठुकराल द्वारा किया गया।
मंत्री राकेश सचान का संबोधन
मंत्री सचान ने अपने संबोधन में कहा, “योगी सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर जिले के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थान दिलाया जाए। MSME सेक्टर प्रदेश की रीढ़ है और इसके माध्यम से छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि "लोकल प्रोडक्ट्स को अब सीमित दायरे में नहीं बल्कि वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए हर ज़िले को एक पहचान दी जा रही है।"
प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
नेटवर्किंग मीट में नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा, MSME विभाग के अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण और अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उद्यमियों के बीच आपसी संवाद और व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया।
व्यापारियों ने की पहल की सराहना
देश-विदेश से आए उद्यमियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छोटे व्यापारियों को बड़ा बाजार मिलता है, नए आयाम खुलते हैं और स्थानीय उत्पादों की वैश्विक पहुंच सुनिश्चित होती है।