Thursday, July 17, 2025 09:46:17 PM

नोएडा में अवैध बिजली कार्रवाई
सेक्टर-118 में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई: 20 मकानों के बिजली कनेक्शन काटे गए

नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग ने सेक्टर-118 में 20 फ्लैटों के बिजली कनेक्शन काटे, जिन्हें अवैध रूप से कब्जा किया गया था।

सेक्टर-118 में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई 20 मकानों के बिजली कनेक्शन काटे गए
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-118 स्थित एक आवासीय परियोजना में नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 अवैध रूप से कब्जा किए गए मकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए। यह कदम उन फ्लैटों को लेकर उठाया गया है जिन्हें प्राधिकरण द्वारा अभी तक आवंटित नहीं किया गया था, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने अवैध रूप से इन पर कब्जा कर रखा था। इन फ्लैटों में रह रहे लोगों पर आरोप है कि वे चोरी की लाइन खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। स्थानीय निवासियों और प्राधिकरण को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर नोएडा प्राधिकरण और विद्युत निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

 अधिशासी अभियंता प्रथम नीतिन जायसवाल ने बताया कि, “शिकायतों की पुष्टि के बाद हमने 20 फ्लैटों की पहचान की, जहां अवैध रूप से बिजली उपयोग हो रहा था। इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। विद्युत विभाग ने अब इन मकानों और उनमें रह रहे लोगों की पूरी जानकारी नोएडा प्राधिकरण से मांगी है।” प्राधिकरण और बिजली विभाग दोनों ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध कब्जा और बिजली चोरी जैसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे मामलों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण व विद्युत निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि से बचें और नियमों का पालन करें। इस तरह के मामलों में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई व जुर्माना भी लगाया जाएगा। 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें