उर्वरक विक्रेताओं को जागरूक करते प्रशासन के अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा बृहस्पतिवार को तीनों तहसीलों — सदर, जेवर एवं दादरी — में एक साथ उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने किया और इसे किसानों के हित में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई माना जा रहा है।
तीन तहसीलों में छापेमारी, 28 दुकानों की जांच
जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक की टीम, जेवर तहसील में जिला कृषि अधिकारी की टीम, दादरी तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने मिलकर कुल 28 प्रतिष्ठानों पर उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य, वितरण प्रणाली और प्रोडक्ट टैगिंग की सघन जांच की।
अनियमितताओं पर कड़ा एक्शन
निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर 7 उर्वरक नमूनों को संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। इसके साथ ही 4 दुकानदारों को अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
किसानों को जागरूक किया गया
निरीक्षण दलों द्वारा मौके पर उपस्थित किसानों से संवाद कर उर्वरक वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही, सभी उर्वरक विक्रेताओं को यह निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों की बिक्री करें। किसी भी स्थिति में जबरन अन्य कृषि उत्पादों की टैगिंग (जोड़कर बिक्री) न की जाए।
नियमित आपूर्ति का आश्वासन
दुबे ने बताया कि जिले में किसानों की मांग के अनुसार यूरिया सहित सभी आवश्यक उर्वरकों की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह निरीक्षण कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।