Saturday, May 17, 2025 08:49:35 PM

नोएडा में नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़
नोएडा एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: हाईवे ढाबे पर छापेमारी, टैंकर से एथेनाल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा एसटीएफ और रेहड़ पुलिस ने मां जगदंबा ढाबे पर छापेमारी कर 20,000 लीटर एथेनाल और 760 लीटर अवैध शराब बरामद की।

नोएडा एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई हाईवे ढाबे पर छापेमारी टैंकर से एथेनाल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

नोएडा, 17 मई। नोएडा एसटीएफ ने रेहड़ पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे स्थित मां जगदंबा ढाबे पर छापेमारी कर एथेनाल चोरी और नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। टीम ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 हजार लीटर एथेनाल से भरा टैंकर, 760 लीटर अपमिश्रित शराब और तीन कारें भी बरामद की हैं।

 

गिरफ्तार आरोपितों में शामिल हैं:

  • सुनील कुमार पुत्र गैंदा सिंह, निवासी गांव दौलावा, थाना डिलारी, मुरादाबाद (ढाबा संचालक)

  • गुड्डू पुत्र मजीद, निवासी मुढिया पिस्तौर, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड (टैंकर चालक)

  • राम सिंह पुत्र नरपत सिंह, निवासी निबादखास, थाना भगतपुर, मुरादाबाद

 

एसटीएफ इंस्पेक्टर सचिन कुमार और थाना रेहड़ प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में रात करीब 11 बजे की गई छापेमारी के दौरान ये गिरफ़्तारी की गई। एसटीएफ की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अन्य आरोपितों में सुखविंद्र उर्फ सेठी, शाहिद, भूप सिंह और रंधावा शामिल हैं, जो फरार बताए जा रहे हैं।

 

शराब माफिया से जुड़ा था ढाबा संचालक

जांच में सामने आया है कि उक्त गिरोह उत्तराखंड के काशीपुर स्थित आईजीएल कंपनी के प्लांट से दवा कंपनियों को भेजे जाने वाले एथेनाल (रेक्टीफाइड स्प्रिट) को चुराकर नोएडा लाता था। यहां इसकी मदद से अवैध शराब तैयार की जाती थी। ढाबा संचालक सुनील कुमार की भूमिका अहम रही, जो पैसे के लालच में टैंकरों को अपने ढाबे पर रुकवाकर चोरी करवाता था।

प्रत्येक टैंकर से 40 लीटर की केनों में एथेनाल निकाला जाता था और प्रति केन 300 रुपये की दर से सौदा होता था। टैंकर चालकों को भी मोटी रकम दी जाती थी। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से ढाबे की आड़ में यह अवैध धंधा चला रहा था।

 

ढाबा पहले भी विवादों में रहा

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस ढाबे पर छापा मारा गया, वह उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी लियाकत हुसैन का है। सुनील कुमार ने इसे ठेके पर ले रखा था और शराब माफिया से मिलकर इस स्थान को एथेनाल चोरी और शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल करता था। बताया जा रहा है कि यह ढाबा पहले भी अवैध गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसटीएफ और रेहड़ पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।


सम्बन्धित सामग्री