Saturday, May 17, 2025 05:40:12 PM

फ्लैट की हालत देख भड़के लोग
तेज आंधी में जेपी अमन सोसायटी का फ्लैट टूटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, बिल्डिंग की हाई क्वालिटी'पर उठे सवाल

झुग्गियों से भी कमजोर! — फ्लैट की हालत देख भड़के लोग, बोले: 20 साल की EMI, लेकिन सुरक्षा भगवान भरोसे

नोएडा। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आई तेज आंधी ने नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में रहने वालों को डरा दिया। आंधी के दौरान सेक्टर-151 स्थित एक फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे हवा के दबाव से उखड़कर कमरे के भीतर और नीचे गिर गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग बिल्डिंग क्वालिटी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

हवा का दबाव झेल नहीं पाए दरवाज़े-खिड़कियां

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मल्टीस्टोरी टॉवर के फ्लैट में कई कमरों की खिड़कियां और दरवाजे गिर चुके हैं। कुछ नीचे ज़मीन पर गिरे तो कुछ फ्लैट के भीतर टूटकर पड़े हैं। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने बिल्डर की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

https://x.com/Pathakraj_news/status/1923624760946069916

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

"इससे तो झुग्गी झोंपड़ी ज्यादा मजबूत हैं!"

  • "यही है वो हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन, जिसकी EMI हम 20 साल तक भरेंगे। भरोसा बिल्डर पर, और सुरक्षा भगवान भरोसे!"

  • "सीएम योगी से शिकायत करनी चाहिए।"

 

पहले भी उठे हैं सवाल: बिना सूचना के बिजली कटौती

गौरतलब है कि इसी जेपी अमन सोसायटी में मई महीने में बिना सूचना के करीब 500 फ्लैट्स की बिजली काट दी गई थी, जिससे 200 से अधिक परिवार परेशान हुए थे। डीजी सेट होने के बावजूद बिजली सप्लाई नहीं दी गई, और घंटों तक निवासी गर्मी व अंधेरे में फंसे रहे। घटना के बाद निवासियों ने मांग की है कि बिल्डिंग की निर्माण सामग्री और संरचना की जांच हो। साथ ही बिल्डर से जवाबदेही तय करने के लिए प्राधिकरण व शासन स्तर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री