Saturday, May 17, 2025 09:57:35 PM

ग्रेटर नोएडा में नया ईएसआई अस्पताल
ग्रेटर नोएडा को मिलेगा ईएसआई अस्पताल, श्रमिकों को बड़ी राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ईएसआई अस्पताल के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दी, जिससे लाखों श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा को मिलेगा  ईएसआई अस्पताल श्रमिकों को बड़ी राहत
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा, 17 मई। ग्रेटर नोएडा के उद्योगों में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उद्यमियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 139वीं बोर्ड बैठक में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी दे दी गई है। अब श्रमिकों को उपचार के लिए नोएडा सेक्टर-24 नहीं जाना पड़ेगा।

बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि नॉलेज पार्क-5 में 29,300 वर्गमीटर भूमि पर तीन वर्षों में 550 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक ईएसआई अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

 

5,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटन

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.जी. रवि कुमार ने बताया कि ईएसआई अस्पताल के लिए जमीन 5,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित की जाएगी। प्रस्तावित अस्पताल से ग्रेटर नोएडा, दादरी और यीडा क्षेत्र में स्थित सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे श्रमिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

 

अब नहीं जाना पड़ेगा नोएडा

वर्तमान में श्रमिकों को इलाज के लिए नोएडा सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल जाना पड़ता है, जबकि गामा-1 सेक्टर में स्थित डिस्पेंसरी में केवल सीमित इलाज की सुविधा उपलब्ध है। नए अस्पताल के निर्माण से स्थानीय श्रमिकों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

 

उद्यमियों की पुरानी मांग हुई पूरी

ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल की स्थापना की मांग उद्यमी संगठनों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। अब जमीन आवंटन की स्वीकृति मिलने के साथ ही यह सपना साकार होता नजर आ रहा है। अस्पताल का निर्माण शुरू होने के बाद यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में और सशक्त हो जाएगा।

 


सम्बन्धित सामग्री