सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने नोएडा के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 24 जुलाई 2025 से स्कूलों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। स्कूल प्रबंधन ने इस फैसले की जानकारी अभिभावकों को सूचित कर दी है।
कांवड़ यात्रा के कारण लिया गया फैसला
सावन के महीने में हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों के विशाल जत्थों के कारण सड़क यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ रहा है। नोएडा सहित मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इन जिलों में भी कक्षाएं 24 जुलाई से फिर से शुरू की जाएंगी।
बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा, अभिभावकों की सुविधा और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष वर्मा के अनुसार, "हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा और अभ्यस्त दिनचर्या महत्वपूर्ण है। ऐसे में जब हजारों की संख्या में कांवड़िए सड़कों पर मौजूद हों, तो स्कूल बंद रखना एक जरूरी और व्यावहारिक निर्णय है।"