Monday, July 21, 2025 07:34:25 PM

शिव भक्तों की बढ़ी भीड़
सावन में बढ़ी कांवड़ यात्रा की रफ्तार, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर यातायात पर भारी दबाव

सावन महीने के दौरान हरिद्वार से वापसी कर रहे शिव भक्तों की संख्या बढ़ने से नोएडा और दिल्ली के यातायात पर असर पड़ रहा है।

सावन में बढ़ी कांवड़ यात्रा की रफ्तार नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर यातायात पर भारी दबाव
चिल्ला बॉर्डर का दृश्य | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार से जल भरकर लौट रहे शिव भक्तों की संख्या में तेज़ इजाफा देखने को मिल रहा है। नोएडा होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ने वाले कांवड़ियों के जत्थों के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली के बॉर्डर क्षेत्रों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

विशेष रूप से चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही रोक-रोककर की जा रही है, जिससे लंबा जाम लग रहा है। अगले तीन दिनों — 21 से 23 जुलाई के बीच, शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का सबसे बड़ा जत्था इन मार्गों से गुजरने वाला है।

 

कांवड़ मार्ग और सुरक्षा इंतजाम

हरिद्वार से लौटते हुए शिवभक्तों की टोलियां ओखला पक्षी विहार होते हुए कालिंदी कुंज से दिल्ली में प्रवेश कर रही हैं। डाक कांवड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है, जो मोटरसाइकिलों और ट्रकों के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं।

पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर हर शिफ्ट में चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है, जो कांवड़ियों को सुरक्षित सड़क पार कराते हैं। इस दौरान आम वाहनों को रोका जाता है, जिससे यात्री जाम में फंस जाते हैं।

 

डीएनडी फ्लाईवे बना वैकल्पिक मार्ग

नोएडा से दक्षिणी दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए डीएनडी फ्लाईवे सबसे सुगम विकल्प बना हुआ है। इस मार्ग पर कांवड़ यात्रा नहीं होती, इसलिए यह अपेक्षाकृत जाम मुक्त है। दूसरी ओर, कालिंदी कुंज मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे वहां पूर्ण जाम की स्थिति बनी हुई है।

 

व्यापक पुलिस तैनाती और हेल्पलाइन नंबर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के प्रमुख रूटों पर 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें सिपाही से लेकर एसीपी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस का लक्ष्य यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखना है।

कांवड़ियों की आवाजाही दिल्ली व हरियाणा के साथ-साथ जेवर, दादरी, सिकंदराबाद और बुलंदशहर की ओर भी बढ़ रही है, जिससे पूरे क्षेत्र की सड़कों पर दबाव है।

यातायात संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर – 9971009001 – जारी किया है, जिस पर कॉल करके तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें