Thursday, July 31, 2025 08:22:11 PM

610 मामलों का निस्तारण
दादरी तहसील में लोक अदालत में 610 मामलों का निस्तारण

नोएडा में आयोजित लोक अदालत ने 610 मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक निपटाया, जिससे पक्षकारों को बड़ी राहत मिली।

दादरी तहसील में लोक अदालत में 610 मामलों का निस्तारण
दादरी तहसील में मामलों की सुनवाई करते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। दादरी तहसील में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को 610 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। यह निस्तारण सुलह-समझौते और पारस्परिक सहमति के आधार पर किया गया, जिससे पक्षकारों को समय, धन और मानसिक तनाव से राहत मिली।

 

विभिन्न श्रेणियों के मामले सुलझाए गए

इस लोक अदालत में पारिवारिक वाद, न्यायिक वाद, मोटर दुर्घटना क्लेम, दीवानी मामले, साथ ही प्रशासनिक, तहसील और नगर निगम से संबंधित वादों का भी निपटारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह सभी मामले विधिक प्रक्रिया के बजाय आपसी समझौते के माध्यम से सुलझाए गए।

 

त्वरित न्याय की मिसाल

दादरी तहसील के तहसीलदार विनोद पासवान ने बताया कि लोक अदालत में ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी जाती है जो समझौते योग्य होते हैं। इनमें दोनों पक्षों की सहमति से त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाता है। इस प्रक्रिया से न सिर्फ न्यायपालिका पर बोझ कम होता है, बल्कि पक्षकारों के बीच आपसी सद्भावना भी बनी रहती है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें