Tuesday, July 15, 2025 12:51:47 AM

रोजगार मेला नोएडा
नोएडा सेक्टर-31 में हुआ रोजगार मेला, 109 युवाओं को मिला रोजगार, डीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

नोएडा में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 109 युवाओं को नौकरी मिली और 22 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

नोएडा सेक्टर-31 में हुआ रोजगार मेला 109 युवाओं को मिला रोजगार डीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र
रोजगार मेले में उपस्थित डीएम मनीष वर्मा व अन्य | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गौतम बुद्ध नगर के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई, सेक्टर-31 निठारी, नोएडा में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य जिले के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई पास युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराना था। रोजगार मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया।

 

109 युवाओं को मिला रोजगार, डीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

 रोजगार मेला के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ विद्यनाथ शुक्ल ने रोजगार हेतु चयनित 109 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, "इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।" 

 

22 कंपनियों ने लिया हिस्सा, 465 युवाओं ने किया प्रतिभाग

कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 22 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया जिसमें कुल 465 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 109 युवाओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों के विभिन्न ट्रेड्स, 10वीं एवं 12वीं पास श्रेणी से थे।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें