Wednesday, May 21, 2025 07:32:22 PM

नाबालिग युवती लापता
जेवर में 17 साल की युवती लापता, तीन दिन से नहीं मिला सुराग; परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

जेवर के कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग युवती तीन दिन से लापता है। पुलिस और परिवार द्वारा उसकी खोज जारी है।

जेवर में 17 साल की युवती लापता तीन दिन से नहीं मिला सुराग परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग युवती बीते तीन दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिजनों ने रिश्तेदारियों और आस-पास के इलाकों में युवती की हरसंभव तलाश की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंचने के बाद गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित पिता के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11 बजे तक उनकी बेटी घर पर ही मौजूद थी। इसके बाद अचानक वह गायब हो गई। जब काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों और परिचितों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

पड़ोसी के रिश्तेदार पर शक

परिजनों ने संदेह जताया है कि युवती को बहला-फुसलाकर भगाने में पड़ोस में रहने वाले एक युवक के रिश्तेदार का हाथ हो सकता है, जो उसी रात से लापता है और एयरपोर्ट पर नौकरी करता है। परिजनों को शक है कि यही युवक उनकी बेटी को लेकर कहीं चला गया है।

पुलिस कर रही छानबीन

पीड़ित पिता की शिकायत पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा युवती और संदेह के घेरे में आए युवक की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। हालांकि बुधवार तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

नाबालिग होने से मामला गंभीर

युवती की उम्र 17 वर्ष होने के चलते मामला संवेदनशील बन गया है। पुलिस इसे संभावित अपहरण के रूप में भी देख रही है और परिवार की ओर से दिए गए बयान के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री