Friday, May 16, 2025 08:37:51 AM

बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव
बिहार कांग्रेस ने अगर रख दी यह शर्त तो 19 विधायक बेटिकट हो जाएंगे

शर्तों पर अमल किया गया तो बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता समेत सभी 19 विधायक बेटिकट हो जाएंगे. टिकट की दावेदारी कर रहे दूसरे नेताओं के लिए तो ये और भी मुश्किल होगा.

बिहार कांग्रेस ने अगर रख दी यह शर्त तो 19 विधायक बेटिकट हो जाएंगे
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए जो शर्त रखी है. उसको लेकर पार्टी के नेताओं और विधायकों की बेचैनी बढ़ गई है. इन शर्तों पर अमल किया गया तो बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता समेत सभी 19 विधायक बेटिकट हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक पर कम से कम एक लाख 30 हजार, एक्स हैंडल पर 50 हजार और इंस्टाग्राम पर कम से कम 30 हजार फॉलोअर्स होने पर ही किसी की दावेदारी पर विचार किया जाएगा. टिकटार्थियों के अलावा जिला कमेटियों के सदस्य बनने के लिए भी इसी पैमाने पर खरा उतरना होगा.

बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन शर्तों पर अमल किया गया तो बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता समेत सभी 19 विधायक बेटिकट हो जाएंगे. टिकट की दावेदारी कर रहे दूसरे नेताओं के लिए तो ये और भी मुश्किल होगा. बिहार कांग्रेस के नेताओं को ये टार्गेट सेट्रल वॉर रूम के चेयरमैन और पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल से मिला है. सेंथिल ने बीते दिनों पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एक प्रेजेंटेशन की मदद से इस टार्गेट की जानकारी दी गई. प्रेजेंटेशन में वो तरीके भी बताए गए जिन्हें अपनाकर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाई जा सके. इसमें किसी तरह की दिक्कत आने पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

कांग्रेस नेतृत्व की ओर से टार्गेट मिलने के बाद टिकट के दावेदार परेशान हैं. क्योंकि अगर कांग्रेस के नेताओं की सक्रियता का आकलन किया गया तो दो तीन नेताओं को छोड़कर कोई भी इन शर्तों पर खरा नहीं उतर पाएगा. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में कन्हैया कुमार सबसे आगे हैं. उनके एक्स हैंडल पर 44 लाख और फेसबुक पर 14 लाख फॉलोअर्स हैं. पू्र्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के फेसबुक पर तीन लाख 71 हजार और एक्स हैंडल पर 27.2 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन ये दोनों बिहार विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. और इनके चुनाव लड़ने की संभावना भी नहीं है. इन दोनों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और अजीत शर्मा की स्थिति थोड़ी बेहतर हैं. राजेश कुमार के फेसबुक पर 1.34 लाख जबकि एक्स पर मात्र 4 हजार 530 फॉलोअर्स हैं. वहीं अजीत शर्मा को फेसबुक पर 24 हजार और एक्स पर 8 हजार 126 लोग फॉलो करते हैं. विधानसभा में कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान को फेसबुक पर 13 हजार और एक्स पर 8 हजार 634 लोग ही फॉलो करते हैं.

           

सम्बन्धित सामग्री