Friday, May 16, 2025 09:22:19 AM

मौसम विभाग ने बताया शनिवार को भी होती रहेगी बारिश
उत्तर भारत में तेज आंधी-तूफान और बारिश का रेड अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद उत्तर भारत में भारी बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित। दिल्ली में 4 लोगों की मौत, कई इलाके प्रभावित।

उत्तर भारत में तेज आंधी-तूफान और बारिश का रेड अलर्ट जारी
नोएडा में तेज हवा के दौरान ली गई तस्वीर
पाठकराज
मौसम विभाग ने शनिवार को भी भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी दी, दिल्ली में चार की मौत

नई दिल्ली, 3 मई 2025। शुक्रवार सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे क्षेत्र में तेज आंधी, तूफान और मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 केवल राजधानी दिल्ली में हुईं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, इन इलाकों में तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बिजली गिरने और धूल भरी आंधी की चेतावनी दी गई है।

जानें क्या कहता है मौसम विभाग

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के अनुसार,

“अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के मिलन के कारण आंधी-तूफान और बारिश की स्थिति बनी है। शनिवार को भी तेज गर्जना वाले बादलों के साथ 20 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।”

बारिश से दिल्ली में भारी नुकसान

दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने, बिजली गुल होने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं सामने आईं। इमारतों से मलबा गिरने, होर्डिंग्स उखड़ने और जलभराव के कारण कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खुले स्थानों से दूर रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।


सम्बन्धित सामग्री