Friday, July 04, 2025 11:37:37 PM

नंदी ने की नोएडा विकास की समीक्षा
नंदी बोले - सपा-बसपा सरकारों में पर्ची-खर्ची का खेल चलता था, योगी सरकार ने खत्म की भ्रष्टाचार की जड़ें

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने नोएडा में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, पूर्व सरकारों की आलोचना की और योगी सरकार के प्रयासों को सराहा।

नंदी बोले - सपा-बसपा सरकारों में पर्ची-खर्ची का खेल चलता था योगी सरकार ने खत्म की भ्रष्टाचार की जड़ें
समीक्षा बैठक करते मंत्री | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा सरकारों में “पर्ची-खर्ची” का खेल चलता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

उन्होंने कहा कि पहले नौकरी, ट्रांसफर, टेंडर या किसी भी सरकारी सुविधा के लिए 'पर्ची' या 'खर्ची' की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब योग्यता, ईमानदारी और तकनीकी व्यवस्था के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं।

 

विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक

नोएडा दौरे पर पहुंचे मंत्री नंदी ने:

प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

भंगेल एलिवेटेड रोड, चिल्ला एलिवेटेड रोड, प्रशासनिक भवन और अन्य सिविल प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की।

ग्रुप हाउसिंग, किसानों के लंबित मुद्दों और बिल्डर-बायर विवादों पर भी चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि

"सभी विकास परियोजनाएं तय समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं।"

 

भ्रष्टाचार मुक्त शासन की प्रतिबद्धता

 नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार की छवि “ईमानदार और पारदर्शी प्रशासन” की बनी है। उन्होंने कहा कि "प्रदेश की जनता को अब अफसरशाही या बिचौलियों से डरने की जरूरत नहीं। योगी सरकार में हर नागरिक की सुनवाई और हक सुनिश्चित किया जा रहा है।" बैठक के बाद मंत्री नंदी ने यह भी कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच लंबित प्रोजेक्ट्स को लेकर जल्द बड़े निर्णय लिए जाएंगे, जिससे जनता को ट्रैफिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मूलभूत सुविधाओं में जल्द राहत मिलेगी। 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें