Friday, July 04, 2025 10:02:35 PM

दलित भाइयों पर हमला
सुल्तानपुर में दलित भाइयों पर जानलेवा हमला, लाठी-सरिया से पीटकर लहूलुहान, 1.35 लाख रुपये की नगदी भी लूटी

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दो दलित भाइयों पर दबंगों ने हमला किया और 1.35 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सुल्तानपुर में दलित भाइयों पर जानलेवा हमला लाठी-सरिया से पीटकर लहूलुहान 135 लाख रुपये की नगदी भी लूटी
अस्पताल में भर्ती पीड़ित | पाठकराज
पाठकराज

सुल्तानपुर (विद्याधर तिवारी)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में चांदा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात दो सगे दलित भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि दबंगों ने दोनों को लाठी-सरिया से बेरहमी से पीटा और उनके पास मौजूद 1.35 लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। हमले के बाद दोनों घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

कैसे हुआ हमला?

घटना की जड़ गुरुवार शाम की एक कहासुनी से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार, गांव के रिशु यादव और अनिल कुमार गौतम (दलित समुदाय से) में आपसी झगड़ा हुआ था। आरोप है कि रिशु यादव ने यह बात अपने घर जाकर बताई, जिसके बाद उसके परिजन और अन्य सहयोगी मिलकर देर रात करीब 9 बजे अनिल के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमलावरों ने घर में घुसकर गृहस्थी का सामान तोड़ा और परिजनों को ढूंढ-ढूंढ कर पीटा। पीड़ित की मां अमरावती देवी पत्नी हरखाली ने चांदा कोतवाली में दी तहरीर में बादल, रामप्रसाद, शिवप्रसाद, कामता प्रसाद, रोशन यादव, सोनू यादव और अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

भाइयों पर घात लगाकर हमला

मारपीट की जानकारी मिलने के बाद अनिल गौतम और उनके भाई कुंदन गौतम, जो पास के गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करते हैं, घर लौट रहे थे। मौर्य बस्ती के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने दोनों भाइयों पर हमला बोल दिया। हमले में सिर पर गंभीर चोटें आने के चलते दोनों बेहोश हो गए।

इतना ही नहीं, पीड़ितों के पास मौजूद 1 लाख 35 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली गई। यह रकम शराब ठेके की बिक्री की बताई जा रही है।

height=720

अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

घायलों को पहले प्रतापपुर कमैचा सीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम खान ने कहा

"घटना गंभीर है। मामला संज्ञान में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

 

 

दलित उत्पीड़न का गंभीर मामला

यह घटना दलित समाज पर हमले और सामाजिक वैमनस्य को लेकर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय स्तर पर सामाजिक संगठनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें