ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में फ्लैट में आग
| पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चर्चित मेफेयर सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब डी टावर की 15वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह एसी में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। तेज़ लपटें और धुआं देखते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फ्लैट के अंदर रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है।
कैसे लगी आग?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर के समय फ्लैट में अचानक एसी से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ ही मिनटों में तेज़ लपटों ने पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अलार्म बजाया और फ्लैट खाली कर दिया।
सोसाइटी के अन्य लोग भी घबराकर बिल्डिंग से बाहर निकल आए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई।
तीन दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना की गईं। टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में आग को पूरी तरह बुझा दिया।
"एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसे तीन यूनिट की मदद से काबू में कर लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है, मगर फ्लैट को काफी नुकसान हुआ है,"
— प्रदीप कुमार, चीफ फायर ऑफिसर
घटना का वीडियो वायरल
घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद घटना को लेकर चर्चा तेज़ हो गई।
वीडियो में बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलता और लोगों के शोर मचाते हुए भागते देखा जा सकता है।
फ्लैट में आग से हुआ भारी नुकसान
फ्लैट में रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कपड़े, और जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। फ्लैट के अंदर की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। दमकल विभाग अब आग के विस्तृत कारणों और लापरवाही की जांच में जुटा है।