सीएम योगी से मुलाकात करते क्रिकेटर शमी
पाठकराज
लखनऊ/अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, जिसमें शमी ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया और सीएम योगी ने उन्हें 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना के तहत एक विशेष तोहफा दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।" मुख्यमंत्री ने शमी के क्रिकेट में योगदान की सराहना की और उत्तर प्रदेश सरकार की ODOP योजना का प्रतीकात्मक उपहार उन्हें भेंट किया।
धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंता
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब कुछ दिनों पहले शमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी उन्हें ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें लिखा गया था – "तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।" घटना की जानकारी शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को दी थी। इसके बाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
शमी का योगदान और पहचान
मोहम्मद शमी न सिर्फ भारतीय टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज हैं, बल्कि वे विश्व क्रिकेट में भी अपनी गति, स्विंग और मैच विनिंग स्पेल्स के लिए पहचाने जाते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी ऐतिहासिक गेंदबाज़ी के प्रदर्शन ने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।