नोएडा। गंगाजल आपूर्ति बाधित होने से नोएडा के कई सेक्टरों में सोमवार को पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया। सेक्टर-12, 22, 23, 48, 51 और 71 में नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों को टैंकरों के पीछे भागना पड़ा। सुबह से ही निवासी बर्तन, बाल्टी और ड्रम लेकर सड़कों पर खड़े दिखाई दिए।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में ट्यूबवेल से मात्र 30 से 40 प्रतिशत पानी ही निकल रहा है। हाल में हुई बारिश के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके कारण जल टंकियां समय पर भर नहीं पा रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार से आने वाली गंगाजल सप्लाई गंग नहर में सिल्ट जमने के कारण रोक दी गई है। सिल्ट हटाए जाने के बाद ही नियमित जल आपूर्ति बहाल हो सकेगी। इस बीच, प्राधिकरण और जल विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने में जुटी हैं।
स्थानीय निवासियों ने पानी की किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि स्थिति का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो अगले कुछ दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।