अलीगढ़, 8 मई 2025 — दिल्ली-आगरा हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर पेशी के लिए बंदी को ले जा रही पुलिस वैन रसूलपुर के पास खड़े एक कंटेनर से जा टकराई।
हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक बंदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों में उप निरीक्षक राम सजीवन, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, शेरपाल, चालक चंद्रपाल सिंह, और बंदी गुलशन शामिल हैं। सिपाही रघुवीर सिंह घायल हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन था बंदी गुलशन?
हादसे में मारा गया बंदी गुलशन मूल रूप से सिकरी, भोपा (मुजफ्फरनगर) का निवासी था। वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और फिरोजाबाद जेल में बंद था। गुरुवार को उसे गैंगस्टर एक्ट में पेशी पर मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा सुबह करीब 9:30 बजे अलीगढ़ जिले के रसूलपुर क्षेत्र में हुआ, जहां एक कंटेनर हाईवे किनारे खड़ा था। पुलिस वैन तेज़ रफ्तार में आ रही थी और कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जांच जारी, उच्चस्तरीय रिपोर्ट मांगी गई
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। हादसे को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया कंटेनर के असुरक्षित तरीके से खड़े होने और गति नियंत्रण न होने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।