लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पत्नी से विवाद के बाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम तिवारी ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए पीछे से कूदे उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी तेज बहाव में बह गए। दोनों की तलाश के लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी, इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा, पीआरबी और चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम मैन पुरवा निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि अधिवक्ता अनुपम तिवारी का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वे इंदिरा डैम पहुंचे और नहर में छलांग लगा दी।
बचाने के प्रयास में गई दूसरी जान
अनुपम तिवारी को डूबते देख उनके साथ मौजूद रिश्तेदार शिवम उपाध्याय ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों लापता हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है। परिजनों से बातचीत कर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जानकारी जुटाई जा रही है।
परिवार में मातम, तलाशी जारी
घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों की पुष्टि नहीं होती, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। नहर का जलस्तर और तेज बहाव तलाशी में बड़ी चुनौती बना हुआ है।