आगरा। शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए, जब एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के नीचे जाकर पलट गया। घायलों को तत्काल सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।
शौच के लिए रुकी थी कार, तभी हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, श्रीवस्ती से दिल्ली जा रही एक स्विफ्ट कार शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे एक्सप्रेसवे के किमी 32 पर सड़क किनारे खड़ी थी। कार में तीन महिलाएं, चार बच्चे और तीन पुरुष सवार थे। चालक ने कार को शौच के लिए थोड़ी देर रोका था।
इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित कंटेनर ने कार में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों में महिलाएं और पुरुष शामिल
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:
महेश पुत्र सुरेश
कैलाश
अंजली गुप्ता पत्नी अमित
अखंड प्रताप सिंह
कंटेनर सड़क से नीचे जा पलटा
टक्कर के बाद कंटेनर बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा और पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर डीपी तिवारी, पुलिस बल और यूपीडा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी फतेहाबाद भेजा गया जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर राहत कार्य तेजी से किया गया जिससे गंभीर स्थिति टल गई।