Wednesday, May 21, 2025 07:44:38 PM

मेडिकल स्टोर संचालक हिरासत में
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बांदा के मेडिकल स्टोर संचालक को कफ सिरप सप्लाई मामले में किया गिरफ्तार

नरैनी के मेडिकल स्टोर संचालक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोरेक्स कफ सिरप के अवैध सप्लाई के आरोप में हिरासत में लिया।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बांदा के मेडिकल स्टोर संचालक को कफ सिरप सप्लाई मामले में किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

बांदा। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आई पुलिस टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की अवैध सप्लाई के आरोप में नरैनी क्षेत्र से एक मेडिकल स्टोर संचालक को रविवार शाम हिरासत में लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ ले जाया गया है।

 

क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में कोरेक्स कफ सिरप पर प्रतिबंध है क्योंकि इसका नशे के रूप में दुरुपयोग होता रहा है। आरोप है कि बांदा के नरैनी कस्बे से यह सिरप पन्ना (मध्य प्रदेश) भेजा गया, जहां से आगे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी-छिपे इसकी बिक्री की गई।

 

आरोपी मेडिकल संचालक की गिरफ्तारी

  • आरोपी: जावेद खान, निवासी बहादुरपुर गांव, थाना कालिंजर

  • स्थान: करतल रोड स्थित मेडिकल स्टोर से संचालित कर रहा था कारोबार

  • गिरफ्तारी टीम: कुम्हारी थाना (दुर्ग, छत्तीसगढ़) के एसआई डी.के. साहू और दो कांस्टेबल

  • गिरफ्तारी स्थान: जावेद के घर के पास से हिरासत में लिया गया

 

पुराने मामले की जांच से निकला नाम

छह महीने पुराने सिरप सप्लाई के मामले में पन्ना जिले के एक मेडिकल स्टोर संचालक की गिरफ्तारी के बाद, जांच में नरैनी से सप्लाई होने का खुलासा हुआ। इसी कड़ी में जावेद खान को साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा गया।

 

कोतवाली में हुई पूछताछ

छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने नरैनी कोतवाली में आरोपी से सिरप सप्लाई को लेकर विस्तृत पूछताछ की। कोतवाली निरीक्षक राममोहन राय ने बताया कि, “छत्तीसगढ़ की पुलिस एक पुराने मामले में मेडिकल स्टोर संचालक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।”


सम्बन्धित सामग्री