अलीगढ़ | धनीपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब पायनियर फ्लाइंग क्लब का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट (PNH 1520 IST) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर दीवार से टकरा गया। हादसा दोपहर 3:10 बजे हुआ और गनीमत रही कि एयरक्राफ्ट में आग नहीं लगी और सोलो पायलट पर्व जैन सुरक्षित बच निकले।
लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा विमान
प्रशिक्षण उड़ान के तहत पर्व जैन ने एयरक्राफ्ट को पनैठी और सिटी साइट में दो बार उड़ाया। दूसरे राउंड के दौरान जब वे लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, तो नियंत्रण बिगड़ गया। लैंडिंग न हो पाने पर उन्होंने एयरक्राफ्ट को फिर से मोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर रनवे से लगभग 50 मीटर दूर दीवार से टकरा गया।
हादसे में एयरक्राफ्ट का दाहिना पहिया टूट गया, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और अग्निशमन यंत्रों को सक्रिय किया। दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।
डीजीसीए करेगा जांच, उड़ानें अस्थाई रूप से रोकी गईं
घटना की जानकारी मिलते ही नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है। एयरक्राफ्ट का रिकॉर्डर बॉक्स जब्त कर लिया गया है और सभी प्रशिक्षण उड़ानों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
धनीपुर एयरपोर्ट पर 12 एयरक्राफ्ट और 100 प्रशिक्षु
धनीपुर एयरपोर्ट पर पायनियर और चेतक एविएशन फ्लाइंग क्लब के माध्यम से करीब 100 प्रशिक्षु पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों क्लबों के पास कुल 12 एयरक्राफ्ट हैं। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब देश में पायलट ट्रेनिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है।