Thursday, May 15, 2025 11:23:13 PM

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू अलर्ट
बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में अलर्ट, नोएडा की वेटलैंड्स पर कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर वेटलैंड्स और पक्षी संरक्षण क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में अलर्ट नोएडा की वेटलैंड्स पर कड़ी नजर
ओखला वेट लैंड
पाठकराज

नोएडा। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। गोरखपुर के जंगल सफारी में बाघिन की मौत के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। नोएडा जिला प्रशासन और वन विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले की सभी 162 वेटलैंड्स (आर्द्रभूमियों) की निगरानी शुरू कर दी गई है, जहां प्रवासी पक्षियों की आमद होती है। वन विभाग ने बताया कि ओखला बर्ड सेंचुरी, सूरजपुर, धनौरी, जारचा, पर्थला सहित अन्य प्रमुख वेटलैंड्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इन स्थलों पर वन रेंजर, पशु चिकित्सक और निगरानी दल को तैनात किया गया है।

 

संदिग्ध मौतों पर होगी तुरंत जांच
बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पक्षी या वन्यजीव की संदिग्ध मृत्यु पर तत्काल पोस्टमार्टम कराया जाए। इसके अलावा सभी वन कर्मियों को पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर ही ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि संक्रमण की किसी भी संभावना को रोका जा सके।

 

 

पर्यटकों की एंट्री पर लगी रोक
राज्य के कुछ जू और सफारी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग का कहना है कि यदि स्थिति गंभीर हुई तो नोएडा स्थित ओखला और सूरजपुर जैसे सेंचुरी क्षेत्रों में भी पर्यटकों की एंट्री पर अस्थायी रोक लगाई जा सकती है।

 

 

 

अधिकारी बोले – एहतियात बरतें, घबराएं नहीं
जिला वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी मृत पक्षी या जानवर को छूने से बचें और किसी भी असामान्य घटना की सूचना तुरंत विभाग को दें। अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सावधानी के तौर पर पूरे तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।

 

क्या है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) एक वायरल संक्रमण है, जो पक्षियों से फैलता है। कुछ मामलों में यह मनुष्यों और अन्य जानवरों में भी फैल सकता है। यह वायरस आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने, उनके पंख या मल के माध्यम से फैलता है।


सम्बन्धित सामग्री