हरदोई । गुरुवार सुबह हरदलमऊ गांव के पास संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और सीएनजी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित तीन अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासिमपुर के औरामऊ निवासी रंजीत गुरुवार सुबह सीएनजी ऑटो से यात्रियों को लेकर संडीला जा रहे थे। ऑटो में कुल 10 सवारियां थीं। हरदलमऊ गांव के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया।
मृतकों में महिलाएं और युवक शामिल
रंजीत (ऑटो चालक), निवासी औरामऊ
-
अरविंद, निवासी मल्हनखेड़ा
-
अंकित, निवासी बहदिन, कछौना
-
फूलजहां, निवासी बेहटा मुजावर, उन्नाव
-
और दो अन्य जिनकी पहचान की जा रही है।
चालक ट्रक लेकर फरार, जांच जारी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक ट्रक नंबर या चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चार शवों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया है, जबकि दो अन्य की पहचान की कोशिश जारी है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,
"ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां थीं और उसकी रफ्तार भी अधिक थी। सामने से आते ट्रक को देखकर चालक ने संतुलन खो दिया और टक्कर हो गई।"